What's life and What's its purpose? A Letter that Everyone Should Read.........

By
Advertisement
 What's life and what's its purpose?? Let this grandfather's letter to his grandson on his first day in  this  world,  answer these for you...    


प्यारे मुन्ना! 
इस दुनिया मे तुम्हारा स्वागत है. यह बहुत ही सुंदर, अनोखी और प्यारी जगह है.और तुम्हे इसे और भी 
सुंदर, और भी प्यारी बनाने के लिए भेजा गया है...भेजा किसने है? यह आज तक कोई नही जान पाया, 
और शायद जान के कुछ हासिल भी नही होगा....इसलिए ऐसे सवालो पर अपना समय बर्बाद मत 
करना. हम सब के पास एक सीमित समय होता है, और जितना भी हो कम ही होता है,

 इस दुनिया मे इतना कुछ है देखने को, जानने को, महसूस करने को की तुम्हारे पास थोड़ा भी वक़्त 
नही  है बर्बाद करने को| संभावनाए असीम है तुम कुछ भी बन सकते हो, कुछ भी कर सकते हो, इस
दुनिया को बदल सकते हो|
हर दिन कुछ नया करना, कुछ नया सीखना, कुछ नया समझना.... और अगर कभी किसी काम को 
लेकर मन मे दुविधा हो, तो याद रखना-" ना करके पछताने से कही बेहतर है, कुछ करके 
पछताना" क्योकि कोई काम करके अगर कुछ ना भी मिला, तो तजुर्बा मिलेगा और वो बहुत ही कीमती 
होता है|हर चीज़ का तजुर्बा करना, लेकिन किसी भी चीज़ की आदत मत डालना|तजुर्बे तुम्हे सही और 
ग़लत मे फ़र्क करना सिखाएगे.. ग़लतिया करने से बचाएँगे.पर ग़लतिया करने से डरना मतक्योकि 
ग़लतिया वही करते है जो कुछ करते है| अपनी ग़लतियो की ज़िम्मेदारी लेना, उन्हे सुधारना,दूसरे की
ग़लतियो को माफ़ करना और उन्हे उसे सुधारने का मौका देना क्योकि कोई जान-बुझ कर ग़लती नही 
करता, जान-बुझ कर बुरा बर्ताव भी नही करता.|
किसकी जिंदगी मे क्या चल रहा है कोई नही जानता. इसलिए सब को वही मौके देना जो तुम खुद को 
दोगे, सब से उतनी ही नरमी बरतना जो तुम खुद पे बारतोगे.सबकी इज़्ज़त करना, सबपे भरोसा करना 
और सब से प्यार करना| इस दुनिया मे प्यार की बहुत कमी है बेटा! और सबको इसकी बहुत ज़रूरत है. 
तुम्हे भी होगी..मागने मे हिचकिचाना मत और दिखाने मे झिझकना मत| जिंदगी बहुत छोटी है.. शर्म 
के  लिए संकोच के लिए आए न आए जी खोल के नाचना, गला फाड़ के गाना,मनभर के खाना, खुल के 
हँसना और ज़ोर से रोना... बस शरीर से ही बड़े होना मन से नही, जिस दिन अंदर से ये बचपना गया, ये 
मासूमियत गयी उस दिन समझो जिंदगी गयी.

भविष्य के बारे मे सोचना पर चिंता मत करना. बीते दिनो को याद करना पर उनमे खो मत जाना..... 
जिंदगी मे कुछ अच्छे दिन आएँगे और कुछ बुरे. अच्छे दिनो मे घमण्ड न करना और बुरे दिनो मे हताश 
न होना| सफलता का सारा श्रेय खुद को मत देना और असफलता का जिम्मा दूसरो पे मत थोपना.बेटा! 
बस आगे बढ़ते जाना, खुशिया बाटते जाना और ये ज़रूर याद रखना, की तुम्हे यहा सिर्फ़ एक ही काम 
से भेजा गया है की तुम इस दुनिया को और भी सुंदर और भी प्यारी जगह बना सको....
ढेरो आशीर्वाद के साथ- तुम्हारा दादा 

  Reference- https://www.youtube.com/watch?v=h_yJ0wfRiIY

0 comments:

Post a Comment